GoAir 899 offer: इस समर वेकेशन में हर किसी का हवाई यात्रा का सपना सफल हो सकता है. यकीन मानिये गो एयर एयरलाइंस ने ट्रेन से भी कम किराये पर हवाई यात्रा करने का बेहतरीन मौका दिया है. सिर्फ 899 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका गो एयर ने दिया है.
गो एयर का ऑफर 10 लाख सीटों के लिए
किफायती हवाई सफर का ऐलान एयरलाइन गो एयर ने शुक्रवार को की. इस स्पेशल सेल तहत कंपनी कम किराये पर दस लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी. किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है.
तीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है. गोएयर ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि पर ये किफायती किराया लागू है.
गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस 899 रुपये की स्पेशल सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराये को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है.