Ranchi: रांची के नगर निगम में जंग सी छिड़ गई है. रांची की मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों को भ्रष्ट कह दिया है. उसके बाद यहां के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों ने कलमबंद हड़ताल का ऐलान कर दिया है.
नगर निगम से जन्म-मृत्यु, होल्डिंग टैक्स, वॉटर टैक्स, नक्शा पास जैसे अनेकों काम होते हैं. यहां अपना काम कराने का आपका कैसा अनुभव रहा है. क्या वाकई में यहां के सरकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं. या फिर जनप्रतिनिधि भी भ्रष्ट हैं. अपना अनुभव कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें.
[socialpoll id=”2779857″]