Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Gamezop App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Daily ₹1000)

Gamezop App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Daily ₹1000)

अगर आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Gamezop काफी अच्छा ऐप है. आप यह जरूर जानते होंगे कि Gamezop से पैसे कमा सकते है, लेकिन आपको यह नही पता होगा कि Gamezop क्या है और Gamezop Se Paise Kaise Kamaye

Gamezop से आप रोज़ाना 1000 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं. इससे पैसे कमाना काफी आसान है और Withdraw करना भी. इसमें आप ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम खलने के अलावा और भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है. Gamezop से बहुत सारे लोगो ने मस्त पैसे कमाए हैं.

मैं आपको इस आर्टिकल में Gamezop से जुड़ी काफी सारी जानकारी दूँगा, जैसे की Gamezop क्या है, Gamezop से पैसे कैसे कमाए, Gamezop App Download कैसे करे, Gamezop से पैसे कैसे Withdraw करें आदि.

Gamezop क्या है (What is Gamezop in Hindi)

Gamezop एक Multi Gaming Platform है जिसमें आपको 40 से भी ज्यादा पैसे कमाने वाले गेम्स मिल जाएंगे. आप इन गेम्स को अपने मोबाइल में खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

यह ऐप्लीकेशन अभी हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य पांच भाषाओं में उपलब्ध हैं. Gamezop की एक ऑफिशियल वेबसाइट है जिसमें आप सीधा गेम खेल सकते है. मतलब आपको Gamezop App डाउनलोड करने की जरूरत नही है.

अगर आपके पास कम स्टोरेज वाला मोबाइल है तब भी आप Gamezop में गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसमें गेम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट और बैटल भी होते रहते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते है.

गेमेजॉप को 2015 में दो भारतीय डेवलपर ने बनाया था, जिसमें 3D Sports, Cards Game, Multiplayer और Fantasy गेम खेल सकते है. अभी Gamezop को 40 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है और पैसे कमा रहे है.

इसमें कमाए हुए पैसों को बैंक अकाउंट में Withdraw करना काफी आसान है. इसमें आप Minimum ₹2 भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

Gamezop App Overview in Hindi

जैसा की मैने आपको बताया कि Gamezop को 2015 में दो भारतीय डेवलपर ने बनाया है. इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के Action और Sports गेम मिल जाएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है. Gamezop में आप फ्री में भी गेम खेल सकते है, और Tournament में Entry Fees देकर भी गेम खेल सकते है.

यह एक भरोसेमंद और पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके विज्ञापन Forbs, Yahoo, Outlook Business, Economics Times जैसे कई मैगजीन्स में आ चुके हैं. इसमें आप फ्री में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है, हालांकि इसमें काफी समय लगता है.

App NameGamezop Earn Money
App CategoryGaming App
Type of Game Arcade, Adventure, Puzzle, Strategy
Gamezop Refer and EarnRs. 2 -7 Paytm Cash
Daily EarningRs. 300 – 1000
Money WithdrawPaytm
Minimum Withdraw₹2
Customer Care SupportPrivacy@Gamezop.Com
Official Websitehttp://www.gamezop.com

Gamezop App Download कैसे करें

आप Gamezop की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है. अत: Gamezop ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही है. लेकिन अगर आप Gamezop Apk Download करना चाहते है तो आप इसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

Gamezop App में अकाउंट कैसे बनाएं

Gamezop में अकाउंट बनाना काफी आसान है, आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है.

  1. सबसे पहले Gamezop की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
  2. अब इसमें “Start” बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  3. इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है, जिससे आपको एक OTP आएगा.
  4. अब आपको वह OTP दर्ज करना है। इस तरह आप Gamezop में अपना अकाउंट बना सकते है.

Gamezop Se Paise kaise Kamaye

जैसा की मैने बताया कि Gamezop एक Multi Gaming Platform है जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के गेम मिल जाएंगे. आप Gamezop में गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

इसमें आप गेम खेलने के अलावा कुछ अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, और यह तरीके निम्नलिखित हैं.

Game खेलकर पैसे कमाए

Gamezop एक Gaming Platform है जिसमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। यह Gamezop से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और अच्छा तरीका है. इसमें आपको 3D, Sports, Action, Racing, Multiplayer जैसी अनेक कैटेगरी में अनगिनत गेम्स मिल जाएंगे.

आप किसी भी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है, और आप चाहे तो इसमें फ्री में गेम भी खेल सकते है. आप इसमें फ्री में गेम खेलकर अपनी स्किल बढ़ा सकते है. और फिर टूर्नामेंट में भाग लेकर मस्त पैसे कमा सकते है.

Gamezop में पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी गेम सेलेक्ट करना होगा, और फिर किसी टूर्नामेंट में भाग लेना होगा. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको कुछ Entry fees देनी होगी. अगर आप गेम जीत जाते है तो Wining Cash सीधे आपके वॉलेट में जमा हो जाएगा.

Gamezop के Games को अपनी वेबसाइट पर Add करके पैसे कमाए

Gamezop प्लेटफॉर्म अपने सभी गेम्स को अन्य प्लेटफोर्म पर प्रमोशन करने के लिए कमीशन देता है. मतलब आप अगर इसके किसी भी गेम को शेयर या प्रमोट करते है तो आपको कमीशन मिलेगा. अगर आपके पास कोई गेमिंग वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट पर Gamezop के गेम्स को Add कर सकते है.

अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आकर Gamezop के गेम को खेलेगा तो इसके लिए गेमेजॉप आपको कमीशन देगा. इस तरह आप गेमेजॉप के गेम्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है.

आपके पास अगर कोई वेबसाइट नही है तो आप Cricket, Ludo, Rummy, Battle और Action वाले गेम को यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर भी Add कर सकते है और फिर पैसे कमा सकते है.

Gamezop में जॉब करके पैसे कमाए

गेमेजॉप एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जिस पर 40 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इन सभी यूजर्स को संभालने के लिए एक टीम की आवश्यकता पड़ती है, जो तकनीकी क्षैत्र में माहिर हो.

अगर आप NCR क्षैत्र के आसपास रहते है तो आप Gamezop में जॉब करके पैसे कमा सकते है. इसमें आपको Remote Job मिलती है. आप इसमे बैक एंड, फ्रंट एंड गेम डाटा साइंस जैसे अलग-अलग कैटेगरी में फुल टाइम और पार्ट टाइम काम कर सकते है.

Gamezop में जॉब पाने के लिए आपको तकनीकी पढ़ाई करनी होगी. इसके बाद आपको गेमेजॉप टीम को अपना रिज्यूम भेजना होगा. अगर आप रिज्यूम होगा, तो आपको गेमेजॉप में जॉब मिल जाएगी.

Gamezop को रेफर करके पैसे कमाए

बहुत सारी एप्लीकेशन की तरह इसमें भी आपको रेफरल प्रोग्राम मिलेगा, यानी आप Gamezop को दोस्तो के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते है.

इसके लिए आपको Gamezop पर जाना है, और फिर इमसें Refer and Earn वाले विकल्प पर जाना है. इसके बाद आप गेमेजॉप की रेफर लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते है.

स्पिन करके Gamezop से पैसे कमाए

Gamezop में आपको एक Spin and Win का भी फिचर मिलेगा जिससे आप बिना गेम खेले पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको रोज़ाना Wheel को स्पिन करना है.

Wheel को स्पिन करने पर आपको रोज़ाना अलग-अलग तरह के ईनाम मिलेंगे. आप Spin and Win से रोज़ाना ₹50 कैश भी जीत सकते है.

Gamezop Market से पैसे कमाए

Gamezop में एक मार्केट का भी फीचर दिया गया है जिससे आप बेहतरीन प्रोडक्ट जीत सकते है. और सिक्कों व कैश की मदद से आप Gamezop Market से पेन ड्राइव, ब्लूटूथ और पावर बैंक जैसी चीज़े खऱीद सकते है.

आप कैश और Coins की मदद से प्रोडक्ट को खरीदकर अन्य लोगों को बेच सकते है और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है. इसके अलावा आप Gamezop मार्केट से अपना फोन रिचार्ज कर सकते है और अन्य लोगों को भी रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है.

Gamezop से कितने पैसे कमा सकते है

अभी हमने जाना कि Gamezop Se Paise Kaise Kamaye? मैने आपको अभी गेमेजॉप से पैसे कमाने के 6 तरीके बताए हैं, जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

वैसे मैं आपको एक स्पष्ठ बात बता दूँ कि Gamezop से आप केवल पोकेट मनी कमा सकते है. इससे आप ज्यादा पैसे नही कमा सकते है. 

इसके अलावा अभी Gamezop से पैसे कमाने के काफी तरीके बंद हो चुके हैं. अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप Gamezy ऐप को डाउनलोड कर सकते है, यह अच्छा ऐप है.

Gamezop से पैसे कैसे Withdraw करें

गेमेजॉप में आप कम से कम 2 रूपये आराम से पेटीएम की मदद से निकाल सकते है. जैसे-

  1. Gamezop एप्लीकेशन को ऑपन करें.
  2. अब प्रोफाइल आइकन को क्लिक करें.
  3. इसके बाद Withdraw विकल्प को क्लिक करें.
  4. अब अपना Amount डाले और Continue पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद कुछ दिनों मे पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

Gamezop में पैसे कैसे Add करें

Gamezop से पैसे कमाने के लिए आपको गेम के टूर्नामेंट में भाग लेना होगा, और इसके लिए Entry Fees देनी होगी.

अगर आपके पास पैसे नही है तो ऐसे में आपको कुछ पैसे Add करने होंगे. इसमें आप 1 रूपया भी ऐड कर सकते है. अगर आप Gamezop ऐप को ऑपन करेंगे तो उसमें आपको Money Add का विकल्प मिल जाएगा.

FAQs

Gamezop is Real or Fake क्या है?

Gamezop एक रियल गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आप गेम खेल सकते है. हालांकि अभी आप इससे पैसे नही कमा सकते है. अगर आपको गेम खेलकर पैसे कमाने है तो आप Gamezy App को डाउनलोड कर सकते है.

ऐसा कौन सा गेम है जिसे खेलने से पैसा मिलता है?

ऐसे बहुत सारे गेम है जिसे खेलने से आप पैसे कमा सकते है. जैसे- Dream11, Winzo, Gamezy आदि.

Game Se Paise Kaise Kamaye?

गेम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. आप गेम ऐप में गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसके अलावा अपने गेम परफोर्मेंश को यूट्यूब पर दिखाकर पैसे कमा सकते है.

Conclusion – Gamezop Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में मैने बताया कि Gamezop से पैसे कैसे कमाए? वैसे मैं आपको बता दूँ कि अभी Gamezop से आप पैसे नही कमा सकते है. अत: अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो Winzo, Gamezy, MPL जैसे ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply