Ranchi: आज धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में पेश हुईं. इससे पहले अभिनेत्री को 21 जून को रांची के सिविल कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन वह उपस्थित नही हुई. कोर्ट से उन्होंने अगली तारीख देने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने नई तिथि 10 जुलाई निर्धारित की थी.
अदालत के आदेश के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची के सिविल कोर्ट पहुंची. अमीषा पटेल ने अपना चेहरा ढक रखा था. वहीं, सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री को चेक बाउंस मामले में सशरीर उपस्थित होने के कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार दूसरी बार कोर्ट पहुंची है. बता दें कि फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेना और बाद में चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में रांची के अरगोड़ा थाना में अमीषा पटेल पर मामला दर्ज किया गया है.