Ranchi: उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज एम डॉक एप्प का गोपनीय कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्घाटन किया.
यह एप्प होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है. इस एप्प के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित मरीज घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं. डॉक्टर की सुविधा टेलीमेडिसिन के द्वारा फोन पर मुफ्त में दी जाएगी. वीडियो कॉल पर अगर उनको असिस्टेंट चाहिए, खानपान या दवाई की जानकारी लेनी है इत्यादि से सम्बंधित कंसल्टेशन भी फ्री दिया जाएगा. अगर कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन में डॉक्टर विजिट चाहिए उसके लिए चार्जेज लिए जाएंगे और अपॉइंटमेंट फिक्स कर उनके घर पर भेज दिया जाएगा.
इसके अलावा नॉन कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय परामर्श एवं पैथोलॉजी के साथ साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा भी मिल सकेगा.