Ranchi: इंडिया यंग फाउंडेशन” की ओर से पहले से चल रहे ऑक्सीजन सेवा के साथ अब कोरोना से ग्रसित परिवारों के बीच नि: शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है. यह नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम रिम्स व सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
आई.याइ. एफ रांची जिला के सचिव रजनीश पांडेय ने कहा की पिछले 15 दिनों से जिनके घरो में भोजन बनाने की समस्या है और जो कोरोना से ग्रसित है वैसे लोगो की मदद की जा रही हैं.
संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आर्यन दुद्वानी ने बताया कि भोजन पौष्टिक रूप से तैयार हो रहा हैं और दोपहर और रात में होम डिलीवरी कराई जा रही है.
कोवि मील के नाम से यह कार्यकम चल रहस हैं जिसमे लोगो को 2 रोटी, चावल, सब्जी , डाल, आचार व सलाद दिया जा रहा है.
संस्था ने बताया कि भोजन आर्डर करने के लिए नियम बनाये गए है. दोपहर के भोजन के लिए 12 बजे के पूर्व बताना होगा जिससे आपको डिलीवरी 1:30 से 3:00 बजे के बीच प्राप्त हो सके और रात्रि भजन के लिए 4:00 बजे के पूर्व बताना होगा और भोजन की देलिवरी 6:00 से 9:00 बजे तक होती हैं.
आर्डर करने के लिए इन नंबरो पर बताना होगा- 7654947547, 8877173851 , 9570035235