Chas/Bokaro: चास के सामुदायिक भवन के प्रांगण में प्राउड वेलफेयर फाउंडेशन और रेनेसां यूनिवर्सल की ओर से कला कविता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन चास के पूर्व महापौर भोलू पासवान, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार और तपन ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

प्राउड वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों के प्रति छात्रों, शिक्षक व समाज का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है, ताकि गिरते नैतिक मूल्यों पर अंकुश लगाकर एक बेहतर समाज और सशक्त देश का निर्माण कर सकें.