New Delhi: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है. रंजन गोगोई ने मुख्य न्यायधीश की हैसियत से उस पीठ की अध्यक्षता की थी जिसने हाल ही में राम मंदिर के निर्माण से जुड़ा फ़ैसला दिया था.
रंजन गोगोई उन चार जजों में भी शामिल थे जिन्होने तत्कालीन चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया दीपक मिश्रा के ख़िलाफ़ प्रैस कॉन्फ्रेंस की थी. रंजन गोगोई 17 नवंबर 2019 को रिटायर हुए थे.
देश के मुख्य न्यायधीश के रूप में 3 अक्टूबर 2018 को पद संभालने वाले वो पूर्वोत्तर राज्यों के पहले व्यक्ति थे. असम एनआरसी से जुड़ा निगरानी और समय सीमा के मामले की सुनावाई भी रंजन गोगोई की पीठ ने ही की थी.