Budhmu (Ranchi): बुढ़मू प्रखंड के मक्का पंचायत के कनाडीह गांव से सलैया टोंगरी एवं गुरहा नदी होते हुए सीरम राय रोड व मुरुपीरी देवी मंडप तक 3 गांव जोड़ने वाला रास्ता कई महीनों से खराब है. गुरुवार को पथ पर सैकड़ों ग्रामीण उतर आए और सड़क नहीं बनाए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के प्रति नाराजगी जताई.
वहीं कनाडीह गांव के बलजीत गंझू, मनीचरण गंझू, मधु गंझू , जयप्रकाश, महेंद्र, सरवन,रवि, कुंवर गंझु ,निराशो कुमारी, रीना देवी, तेतरी देवी, बालो देवी, बसंती देवी, अनीता देवी, सीमा देवी, फुलकुमारी देवी, यशोदा देवी, ननकी देवी, सुजीता देवी ग्राम प्रधान बालकृष्ण, मनपूरन गंझु, मुकेश गंझू , भुनेश्वर गंझू , नरेश, सुरेश, विकास गंझू समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने पथ विभाग के जिला के वरीय अधिकारियों एवं झारखंड सरकार से जल्द देखकर गांव में पथ एवं नदी पर पुल का निर्माण करने की मांग की है.
दरअसल रास्ते पर जगह जगह पर गड्ढा हो गया है और पत्थर निकल गया है. रोड के दोनों साइड झाड़ियां उग गई है. जिसके कारण ग्रामीणों को एवं राहगीरों को बाजार एवं दूसरे गांव आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कनाडीह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पथ बनाने की मांग को लेकर कांके विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ जीतूचरण राम से मिलकर एक लिखित आवेदन देकर पथ बनाने की मांग किया था. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की द्वारा भी पथ बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था.
यह रास्ता खराब रहने के कारण बड़े-छोटे वाहन नहीं चल रहा है. वही ग्रामीणों को बाजार एवं विभिन्न गांव आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. रास्ते पर एक नदी है, जिस पर आज तक पुल नहीं बना है, जिसके कारण ग्रामीण नदी के पानी में चल कर पार होते हैं और बरसात में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर पुल नहीं रहने के कारण बरसात में स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़क के निर्माण को लेकर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिसके कारण आज तक इस रोड को नहीं बनाया जा सका है. ना ही पथ के नदी में पुल बनाया गया है.