Ranchi: कोविड-19 और कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देशभर में लॉक डाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान रांची में भी पूर्णतया लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे जिलाभर में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
खास बात
- स्लम बस्तियों और शेल्टर होम के लोगों के बीच किया गया खाने के पैकेट का वितरण
- फुटपाथ पर रहने वाले भूखे, बेसहारा लोगों के बीच किया गया वितरण
इसे भी पढ़ें: टाटा स्काई रिचार्ज के लिए CM से मांगी महिला ने मदद
जिसके पश्चात लोगों का घरों से बेवजह निकलना बंद हो गया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने पहल करते हुए, रांची जिला अंतर्गत आने वाले सभी शेल्टर होम में आज फूड पैकेट का वितरण करवाया. इसके साथ ही शहर के स्लम झोपड़पट्टी वाले इलाकों में भी गरीब मजदूर बेसहारा लोगों के बीच फूड पैकेट बांटा गया.
बेसहारा लोगों को भी फूड पैकेट
उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा फूड पैकेट वितरण का कार्य पूर्ण सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए किया गया. इसके अलावा शहर के फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा लोगों को भी फूड पैकेट मुहैया करवाया गया.
श्री रे ने अपने निदेश में कहा कि, लॉक डाउन के दौरान भीख मांग कर या रोज मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर भूखा न रहना पड़े, इसके लिए एक सिस्टेमेटिक समुचित व्यवस्था की जाए. जिसके पश्चात पहल करते हुए, रांची के शेल्टर होम, झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीब, डेली मजदूर इत्यादि लोगों को आज जिला प्रशासन द्वारा खाना मुहैय्या करवाया गया.