Jahanabad: बिहार में जहानाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-139 के पास देर शाम ट्रक-ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं. घटना सदर थाना क्षेत्र के हसनपुर कुटी गांव के समीप की है. जहां बेलगाम ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मारी जिससे ऑटो सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए जहानाबाद सदर अस्पताल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक ऑटो को चलते हुए आगे बढ़ गया. ट्रक और ऑटो दोनों औरंगाबाद के तरफ जा रही थी. ऑटो आगे चल रहा था और ट्रक पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए उसे कुचल कर निकल गया जिसमें 5 लोगों की जान चली गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल संवाद प्रेषण तक शवों की पहचान नहीं हो पाई थी. यह कौन लोग हैं कहां से आ रहे थे वह कहां जा रहे थे पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.
1 thought on “जहानाबाद में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत”