Ranchi: झारखंड में पुलिस ने सोमवार को पांच नक्सलियों को मार गिराया. माओवादी एक गुफा में छिपे हुए थे और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन सभी को मार गिराया. इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था. माओवादियों में से दो बिहार के थे और दो झारखंड के थे.
एसएसी कमांडर (गौतम पासवान), अजीत उरांव (उर्फ चार्ली), सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां चतरा पुलिस मुठभेड़ में शामिल हैं. एसएसी कमांडरों के लिए 25 लाख रुपये और सब-जोनल कमांडरों के लिए पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है. दो एके 47, एक इंसास राइफल और दो नियमित राइफलें मिली हैं. चतरा में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.