Ranchi: बीआईटी लालपूर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआईटी मेसरा के संकाय मामलों के डीन डॉ कुणाल मुखोपाध्याय ने का कि इस आयोजन में शामिल होकर मुझे खुशी हुई. इस तरह के शैक्षणिक आयोजन से बच्चों के ज्ञान और प्रगतिशील बनने की ताकत मिलती हैं.
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन समिति की अध्य्क्ष सह निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा की यह आयोजन प्रतिभागियों के भविष्य को और ऊर्जावान बनाने में सहायक होगा.
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में जिन विशेषज्ञ ने अपने सत्र में भाग लिया डॉ वंदना भट्टाचार्य, डॉ प्रणव कुमार, डॉ सोमित्रो चक्रवर्ती, डॉ प्रणव कुमार, डॉ महुवा बनर्जी, डॉ पार्थो सारथी विष्णु अपने अपने विषयों पर प्रकाश डाला.
इस पूरे कार्यक्रम को संचालित करने में डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ स्वाति मिंज डॉ अमृता सरकार, मनोज कुमार ,सुबोजीत पॉल, शांतनु सिन्हा, बासुदेव सिंह,आलोकित टोप्पो, आस्था कुमारी, इशिका सिंह, साई अदिति वर्मा, सृष्टि आनंद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ तन्मय कुमार बनर्जी ने किया.