G-20 Summit: 02-03 मार्च 2023 को रांची झारखंड में प्रस्तावित G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट रांची पहुंच चुके हैं. ब्राजील के डेलीगेट्स फिलेपी सिल्वा बेलुसी का रांची एयरपोर्ट पर रांची के सांसद संजय सेठ ने गर्म जोशी से स्वागत किया. उन्हें पगड़ी और साफा पहना कर सम्मानित किया. साथ ही ब्राजील से आये डेलीगेट से बातचीत की.
इधर उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने होटल रेडिसन ब्लू में ब्राजील के प्रतिनिधि का स्वागत किया. उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त Liasion officer को अपने कार्य एवं दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करते हुए डेलीगेट का अच्छी तरह से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

G-20 Summit में भाग लेने के लिए G-20 देशों के और भी डेलिगेट्स एवं MEA & DST Officials कल दिनांक 01 मार्च 2023 को भी रांची पधारेंगे. होटल रेडिसन ब्लू और चाणक्य बीएनआर में इन सभी के आवासन की व्यवस्था की गई है