Ranchi: हेमंत सोरेन सरकार के लिए गुड न्यूज है. अब सरकार रांची के मोराबादी में पहली वर्षगांठ भव्य तरीके से मना सकती है. यहां पिछले 26 दिनों से धरना और अनशन पर बैठे जिला पुलिस और होमगार्ड के अभ्यर्थियों पर आधी रात को कार्रवाई कर हटाने में सफलता मिल गई है. इसके पहले मोरहाबादी से अभ्यर्थियों को हटाने की कई कोशिशें नाकाम हो चुकी थी.
नौकरी का हक मांगने वाले अभ्यर्थियों को रातों रात बलपूर्वक बसों से लादकर खेलगांव स्थित स्टेडियम ले जाया गया. आधी रात को हुए इस पुलिस कार्रवाई का अभ्यर्थियों ने विरोध भी किया. मौके पर पुलिस ने उनपर हल्का बल भी प्रयोग किया. इसमें कुछ अभ्यर्थी चोटिल भी हुए हैं.
होमगार्ड नियुक्ति की मांग करने वाले लातेहार, धनबाद और सिमडेगा जिले के अभ्यर्थियों में महिलाएं भी शामिल हैं. इन पर भी कार्रवाई कर आधी रात को खेलगांव स्थित स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है.
बता दें कि 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर रांची के मोराबादी मैदान में भव्य तैयारी की जा रही है. इसमें सरकार के मंत्री, विधायक समेत 3000 लोग शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साल भर की अपनी उपलब्धी गिनाएंगे.