News Highlights
- 1 कांटाटोली से ओरमांझी रूट का किराया
- 2 कचहरी से नामकुम, रामपुर रूट का किराया
- 3 अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ रूट का किराया
- 4 लाईन तालाब, जेल मोड़/जाकिर हुसैन पार्क से बुटी मोड़ रूट का किराया
- 5 बुटी मोड़, खेलगांव मोड़ से टाटीसिल्वे रूट का किराया
- 6 दस माईल से कचहरी रूट का किराया
- 7 कचहरी से धुर्वा रूट का किराया
- 8 रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन का किराया
- 9 बिरसा चौक से रातू रोड रूट का किराया
- 10 रातू रोड से कांके, पिठोरिया रूट का किराया
- 11 रातू रोड से रातू बिजु पाड़ा रूट का किराया
- 12 कांटाटोली से गोंदलीपोखर रूट का किराया
- 13 अरगोड़ा चौक से बिग बाजार, ओवरब्रिज, रांची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, खादगाड़ा, अरगोड़ा रेलवे स्टेशन रूट का किराया
- 14 सदर अस्पताल पुरूलिया रोड से कांटाटोली लोवाडीह नामकुम रूट का किराया
- 15 अरगोड़ा चौक से बिग बाजार, ओवरब्रिज, रांची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, खादगाड़ा, अरगोड़ा स्टेशन रूट का किराया
- 16 टैक्सी स्टैंड चर्च रोड से डोरंडा, हाईकोर्ट, नेपाल हाउस, एजी मोड़, डोरंडा कॉलेज रूट का किराया
Ranchi: रांची नगर निगम क्षेत्र में ऑटो किराया का नया लिस्ट जारी कर दिया गया है. इसके लिए झारखंड सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके बाद कोई ऑटोरिक्शा ड्राइवर भी किसी यात्री से मनमाना ज्यादा किराया वसूल नहीं सकता है.
रांची के नए ऑटो किराया पर शहर के छह अलग-अलग ऑटो चालक संगठनों और यूनियन ने अपनी सहमति जताई है. रांची ऑटो किराया तय करने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा 22 जुलाई को एक बैठक की गई थी. इस बैठक में उप परिवहन आयुक्त, रांची के पुलिस उपाधीक्षक यातायात, एमवीआई रांची के साथ झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन, छोटानागपुर टैक्सी एवं टेम्पो चालक संघ, राजधानी पेट्रोल ऑटो चालक संघ, झारखंड प्रदेश संयुक्त सीएनजी/एलपीजी ऑटो चालक महासंघ और झारखंड यात्री संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

बैठक में मौजूद सभी संगठनों और यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा रांची नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले ऑटो का किराया निर्धारण के संबंध में हर रूट और प्रत्येक स्टॉपेज के किराया निर्धारण का गहराई से विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अलग-अलग मार्ग के प्रत्येक स्टॉपेज का एक-एक कर किराया का निर्धारण जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया.
कांटाटोली से ओरमांझी रूट का किराया

कचहरी से नामकुम, रामपुर रूट का किराया

अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ रूट का किराया

लाईन तालाब, जेल मोड़/जाकिर हुसैन पार्क से बुटी मोड़ रूट का किराया

बुटी मोड़, खेलगांव मोड़ से टाटीसिल्वे रूट का किराया

दस माईल से कचहरी रूट का किराया

कचहरी से धुर्वा रूट का किराया

रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन का किराया

बिरसा चौक से रातू रोड रूट का किराया

रातू रोड से कांके, पिठोरिया रूट का किराया

रातू रोड से रातू बिजु पाड़ा रूट का किराया

कांटाटोली से गोंदलीपोखर रूट का किराया

अरगोड़ा चौक से बिग बाजार, ओवरब्रिज, रांची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, खादगाड़ा, अरगोड़ा रेलवे स्टेशन रूट का किराया

सदर अस्पताल पुरूलिया रोड से कांटाटोली लोवाडीह नामकुम रूट का किराया

अरगोड़ा चौक से बिग बाजार, ओवरब्रिज, रांची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, खादगाड़ा, अरगोड़ा स्टेशन रूट का किराया

टैक्सी स्टैंड चर्च रोड से डोरंडा, हाईकोर्ट, नेपाल हाउस, एजी मोड़, डोरंडा कॉलेज रूट का किराया

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चालकों का एक निश्चित ड्रेस कोड होगा, ताकि यात्रियों को कठिनाई का सामना नहीं हो और ड्राईवरों को एक खास पहचान मिल सके. इसका पालन करना सभी ड्राईवरों के लिए जरूरी होगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑटो के ड्राइवर या ऑनर अपनी गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स जरूर साथ रखेंगे. तकि किसी भी हादसे की स्थिति में यात्रियों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके.
बैठक में तय किया गया कि ऑटो का तय किराया की लिस्ट गाड़ी के सामने वाले शीशे में अनिवार्य तौर पर चिपकाएंगे, ताकि बिना किसी परेशानी के यात्री अपना वाजिब किराया पेमेंट कर सकें.