Dhanbad: हाजरा हॉस्पिटल में शुक्रवार की देर रात आगजनी की घटना में डॉक्टर दंपति सहित 6 लोगों की मौत की खबर है. हॉस्पीटल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी है.
आगलगी की घटना के दौरान डॉ विकास हाजरा और उनका परिवार बीच के तल पर था. इस हादसे में वहां के 5 लोगों की मौत हो गई. उनकी मौत दम घुटने से हुई है या जलने से, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन इस घटना ने सब को परेशानी में डाल दिया है.
धनबाद का यह हाजरा क्लीनिक बहुत पुराना है और इलाके में लोकप्रिय है. डॉ विकास हाजरा के पिता डॉक्टर सीसी हाजरा इस क्लीनिक की शुरुआत की थी. और यह क्लीनिक आगे चलकर बहुत नाम कमाया.
डॉ विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की मौत के बाद इस घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची. तब आग को बुझाया गया. लाशें अभी धनबाद के SNMMCH में हैं. जांच से ही पता चल पाएगा कि आग लगने की वजह क्या है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक
धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल में आगजनी की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
1 thought on “धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल में आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की मौत”