Fire-Boltt की ओर से एक शानदार और आकर्षक दिखने वाली स्मार्टवॉच Fire-Boltt Destiny को लॉन्च किया गया है. इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले मिलता है. घड़ी का फ्रेम जिंक एलॉय का बना हुआ है और इसका बटन एल्युमिनियम एलॉय का बना बताया गया है.
देखने में Fire-Boltt Destiny स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम लगती है. साथ ही यह मॉडर्न जेनरेशन के हिसाब से काफी स्टाइलिश भी है. आइए जानते हैं कंपनी ने इसे किस कीमत और किन फीचर्स के साथ पेश किया है.
Fire-Boltt Destiny Price in India
Fire Boltt Destiny Smartwatch Price Fire-Boltt Destiny स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 1,999 रुपये है. यह पिंक, बीज, और सिल्वर कलर में आती है. इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच की सेल 11 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है.
Fire Boltt Destiny Smartwatch Specifications
फायर बोल्ट डेस्टिनी स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले मिलता है. वॉच का फ्रेम जिंक एलॉय का बना हुआ है और इसका बटन एल्युमिनियम एलॉय का बना बताया गया है. देखने में ये स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम लगती है.
Fire Boltt Destiny Smartwatch में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. साथ ही यह वायरलेस कनेक्टिविटी और वॉयस कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ को सपोर्ट करती है. इसके अलावा वॉच में वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है.
Fire-Boltt Destiny कई हेल्थ फीचर्स को भी सपोर्ट करती है. जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप मॉनिटरिंग और विमन हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं.
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 123 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. जिसमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि शामिल हैं. यह स्मार्ट नोटिफिकेशन भी प्रदान करती है. इसके अलावा म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल भी यह कर सकती है, ऐसा कहा गया है.
रोजमर्रा की जरूरत के हिसाब से इसमें टाइमर, अलार्म और स्टॉपवॉच आदि भी मिल जाते हैं. स्मार्टवॉच को वाटर प्रूफ बनाने के लिए IP67 रेटिंग भी दी गई है