Mumbai: 12 मई को दुनिया के लोग मदर्स डे (Mother’s Day) मनायेंगे. हर सप्ताह सोनी टीवी (Sony TV) पर दर्शकों को हंसाने वाली कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लोग 12 मई को नहीं हंस सकेंगे. रविवार को प्रसारित होने वाली मदर्स डे स्पेशल द कपिल शर्मा शो (Mother’s day Special the Kapil Sharma Show) के दिन लोग हंसी ठंहाकों के जगह इमोशनल हो जायेंगे.
द कपिल शर्मा शो के मुखिया कपिल शर्मा ने मदर्स डे स्पेशल एपिसोड (Mother’s Day Special Episode) की एक वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर शेयर की है. कपिल ने यह वीडियों इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर की है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस हफ्ते अपना एपिसोड मदर्स डे (Mother’s Day) के लिए डेडिकेट करने वाले हैं. शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी मां के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं. बात करने के दौरान कपिल काफी भावुक नजर आये.
मदर्स डे स्पेशल द कपिल शर्मा शो मां के नाम
मदर्स डे स्पेशल एपिसोड में कपिल शर्मा अपनी मां जनक रानी के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। अपनी मां को स्टेज पर बुलाने से पहले कपिल शर्मा कहते हैं- किसी ने सच ही कहा है, भगवान हर जगह नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां बनाई है।
मदर्स डे स्पेशल द कपिल शर्मा शो अगले सप्ताह 12 मई रविवार को तय समय पर टेलीकास्ट होगी. इसकी शूटिंग पूरी कर ली गयी है.
View this post on Instagram