Ranchi: प्रेस क्लब रांची में द फैशनेबल किड्स के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस प्रेस वार्ता में द फैशनेबल किड्स के द्वारा हो रहे फैशन शो की जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि के तौर पर नंद किशोर सिंह चंदेल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों का यह फैशन शो रखा गया है.
बताया गया कि झारखंड सरकार के कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम 4 अप्रैल को मोराबादी स्थित मान्या पैलेस में किया जाएगा. 4 अप्रैल से पहले 3 दिन तक बच्चों को ग्रूमिंग क्लास भी दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के द्वारा किया जाएगा. मौके पर कार्यक्रम का पोस्टर भी लांच किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर नंद किशोर सिंह चंदेल, शोभा यादव, बादल सिंह, अंकित सरकार, मयंक सोनी, जिया, रिंकी जयसवाल, शाहिद रहमान, जयंत मिश्रा, यश कुमार सिंह, राहुल सोनी, सम्राट, रितिक कुमार, जानवी गुप्ता, ईशा चौधरी, आदि लोग उपस्थित थे.