New Delhi: क्या आज फेसबुक और ट्विटर भारत में बंद हो जाएगा यह बड़ा सवाल है. सोशल मीडिया पर यूजर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया के नए नियम लागू करने की मियाद मंगलवार को खत्म हो गई. लेकिन फेसबुक ट्विटर जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब तक नए नियम लागू नहीं किए हैं. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि इन प्लेटफार्म के खिलाफ बुधवार से सरकार कार्रवाई कर सकती है.
फेसबुक ने मामले पर सफाई दी फेसबुक प्रवक्ता ने कहा हम भारत में सोशल मीडिया के नए नियमों का पालन करना चाहते हैं. लेकिन कुछ मसले हैं जिन पर सरकार से और चर्चा की जरूरत है. हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं यह हमारे मंच पर लोग बिना किसी डर के खुलकर अपनी बात कह सकें. हम नए नियम लागू करने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 25 फरवरी को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 जारी किए थे इन्हें लागू करने के लिए 3 महीने का समय दिया था.