#JAMSHEDPUR : पुलिस अब सोशल साइट के माध्यम से लोगों से जुड़ने का फैसला लिया है. इसे लेकर जमशेदपुर पुलिस ने अपना फेसबुक पेज बनाया है. इसमें जमशेदपुर के शहरी या ग्रामीण लोग अपनी राय रख सकते हैं. इसमें शिकायत भी कर सकते हैं. इस बात की पुष्टि एसएसपी अनूप बिरथरे ने की है.
इस संबंध में गुरुवार को एसएसपी ने बताया कि जमशेदपुर एक जागरुक शहर है. सोशल मीडिया से जुडे लोगों की संख्या काफी है. कई लोग एसएसपी तक अपनी बात नहीं रख पाते है. उसे देखते हुए जिला पुलिस ने अपना एक फेसबुक पेज बनाया है, जिसमें जिला पुलिस की हर गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
उन्होंने कहा कि इसमें एक पोर्टल दिया गया जिसमें लोग छेड़खानी, थाना में किसी काम में समस्या आदि समस्याओं को शेयर कर सकते हैं. उस शिकायत के बाद जिला पुलिस उनकी शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द करेगी. इसके अलावे उस फेसबुक पेज में जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के नबंर उपलब्ध रहेंगे.