[fwduvp preset_id=”Local Khabar” playlist_id=”Self Hosted Videos” start_at_playlist=”” start_at_video=””]
Ranchi: उत्पाद एवं राजस्व के सचिव विनय कुमार चौबे ने 1 जून 2022 को कहा था कि मई महीने में सरकार को शराब से 188 करोड़ की रिकॉर्ड राजस्व का लाभ हुआ. इतना मुनाफा उत्पाद विभाग को झारखंड गठन के बाद कभी नहीं हुआ. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो उत्पाद विभाग की समीक्षा के बाद उत्पाद विभाग के राजस्व में कमी पर चिंता जाहिर की है.
मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले दिनों विभाग के समीक्षा के बाद कहा था कि वह इस पूरे मामले पर एफआईआर करेंगे.
वहीं दूसरी ओर झारखंड शराब विक्रेता संघ के सुबोध जायसवाल ने शराब बेचने की सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया गया. उन्होंने इस पूरे मामले को बड़ा घोटाल बताया है. कहा है कि यहां पर छत्तीसगढ़ की कंपनी एटूजेड और जीडीएस को बिना बैंक गारंटी के काम दिया गया. ये कंपनी एक महीने से पलामू और रामगढ़ का काम संभाल रही है.