Ranchi: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, एकलब्य मॉडल एवं आश्रम आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 7 एवं 8 में नामांकन के लिए 3 मार्च 2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे से 1.30 बजे अपराहन तक एक पाली में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजित की गई है. परीक्षा के आयोजन के लिए निम्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
- अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला +2 विद्यालय, रांची
- मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय,राँची.
- बालकृष्णा +2 उच्च विद्यालय, राँची.
- शिवनारायण मारवाड़ी बालिका +2 उच्च विद्यालय, रांची
- एल०ई०बी०बी० उच्च विद्यालय, राँची.
परीक्षा केन्द्र पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची द्वारा परीक्षा केन्द्रवार Static Magistrate Cum Center Observer एवं Petrolling Magistrate की प्रतिनियुक्ति की गई है. उपायुक्त के निर्देशानुसार संबंधित परीक्षा केन्द्र (विद्यालय) के प्राचार्य केन्द्राधीक्षक एवं शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सेवा वीक्षण कार्य आदि के रूप में दायित्वों का निर्वहन करेंगे. ऐनुल हक प्रखण्ड कल्याण पर्यवेक्षक, कांके Petrolling Magistrate के दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
कोषागार पदाधिकारी, रांची दिनांक 3 मार्च 2023 को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से ढाई घंटे पूर्व प्राधिकृत गश्ती दण्डाधिकारी Petrolling Magistrate को चिन्हित परीक्षा केन्द्रवार प्रश्न पत्र / सामग्री हस्तगत करायेंगे. परीक्षा समाप्ति के उपरांत गश्ती दण्डाधिकारी Patrolling Magistrate संबंधित केन्द्राधीक्षक से Post Examination Materials प्राप्त कर प्राचार्य, रा० पिछड़ी जाति बालिका आवासीय +2 उच्च विद्यालय, जेल रोड राँची को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे.
परियोजना निदेशक, ITDA राँची विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे, गश्ती दल दण्डाधिकारी परीक्षा की निर्धारित अवधि के ढ़ाई घंटे पूर्व जिला कोषागार, रांची से परीक्षा सामग्री ( Secret Centre Kit) प्राप्त कर आवंटित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को पावती रसीद के साथ हस्तगत करायेंगे. परीक्षा समाप्ति के आधे घंटे के अंदर Post Examination Materials (परीक्षा केन्द्र में उपस्थित परीक्षार्थियों के अनुरूप प्रयुक्त के OMR एवं अप्रयुक्त OMR प्रमाण पत्र इत्यादि) प्राप्त कर पिछड़ी जाति बालिका आवासीय +2 उच्च विद्यालय, जेल रोड, राँची में जमा करेंगे तथा आवश्यकतानुसार Static Magistrate Cum Center observer से सहयोग प्राप्त करेंगे.
स्थानिक दण्डाधिकारी सह केन्द्र प्रेक्षक परीक्षा की निर्धारित अवधि के दो घंटे पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रह कर परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षार्थियों को ससमय प्रवेश निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों का कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे. आवश्यकतानुसार Static Magistrate- Cum Center observer एवं Patrolling Magistrate आपस में समन्वय स्थापित कर परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों का ससमय संपादन करना सुनिश्चित करेंगे.
केन्द्राधीक्षक परीक्षा की निर्धारित अवधि के दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में सभी प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. वीक्षक के माध्यम से परीक्षार्थियों के ससमय आवंटित कमरे में प्रवेश निकास की व्यवस्था कराना गश्ती दल दण्डाधिकारी से प्राप्त परीक्षा सामग्री (Secret Centre Kit) का ससमय संबंधित वीक्षक के माध्यम से परीक्षार्थी को उपलब्ध कराना, स्थानिक दण्डाकारी-सह- केन्द्र प्रेक्षक के सहयोग से निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराना एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत 30 मिनट के अन्दर Post Examination Materials को सुव्यवस्थित तरीके से सीलबद्ध कर उसकी विवरणी के साथ जिला कोषागार रांची में सुरक्षित जमा करने हेतु Patrolling Magistrate को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे.
अनुमण्डल पदाधिकारी, राँची परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संचालन के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03.03.2023 को पूर्वाहन 9.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.