News Highlights
पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव
अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दोपहर 1:00 बजे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी जन्मोत्सव के अवसर पर मार्केट में अटल जी की प्रतिमा समक्ष मनाया जाएगा.
रांची महानगर लोअर बाजार मंडल द्वारा सुबह 11 बजे अटल जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
कुरमी विकास परिषद का 46वां वार्षिक मिलन समारोह
दोपहर 12 बजे से झारखंड कुरमी विकास परिषद का 46 वां वार्षिक मिलन समारोह राम टहल चौधरी B.Ed कॉलेज बूटी रांची में आयोजित है.
वहीं, दोपहर 12 बजे कुरमी विकास मोर्चा होटल गंगा आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस करेगा. इसमें कुरमियों के आंदोलन की जानकारी दी जाएगी.
जगन्नाथपुर मंदिर का स्थापना दिवस समारोह
25 दिसंबर को मनाये जाने वाले जगन्नाथपुर मंदिर का स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष बिना भीड़-भाड़ के बिल्कुल सादगी से मनाया जाएगा. कोरोना के संक्रमण और सरकारी दिशा निर्देशों को दृष्टिगत करते हुए जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने इस आशय का निर्णय लिया है. पुरोहित गण इस अवसर पर होनेवाले धार्मिक अनुष्ठान करेंगे, श्री विष्णु सहस्त्र नाम का जाप करेंगे. आम भक्तगण की सहभागिता पूर्व के वर्षों की भांति नहीं होगी और न ही महाभोग का वितरण किया जाएगा.
आरपी राजा की पहली पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
कांग्रेस नेता स्वर्गीय आरपी राजा जी के प्रथम पुण्यतिथि अपराह्न 12:15 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से शामिल रहेंगे.