News Highlights
New Delhi: किसी शख्स की 6 पत्नियां हों तो आप क्या कहेंगे. यही न कि भई अपनी तो एक नहीं संभलती और वो 6 पत्नियां कैसे हैंडल करता है. लेकिन उस पर तरस खाने की जरूरत नहीं. भाई साबह 6 पत्नियों के बाद सातवीं महिला के साथ शादी करने की तैयारी में थे. मजे की बात यह है कि 6 पत्नियों में किसी को भी एक दूसरे के बारे में जानकारी नहीं थी. ऐसे ही एक हसबैंड के कई पत्नियों की कहानी को लेकर कुछ साल पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा की एक मूवी किस-किस को प्यार करूं भी आई थी. ऐसे में इस रियल लाइफ मल्टीवाइफ हैसबैंड की स्टोरी क्या है यह सब के सामने आ चुका है. दरआसल 6 पत्नियों का यह मामला घर बसाने का नहीं बल्कि ठगी का है और पूरा मामला थाने तक पहुंच गया है.
7वीं शादी से पहले मामला थाने में दर्ज
6 पत्नियों वाला यह वाक्या आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का है. यहां की स्थानीय पुलिस ने 33 साल के अदापा शिव शंकर बाबू को गिरफ्तार किया है. उसने अभी तक 6 महिलाओं से शादी कर चुका है. युवक 7वीं शादी की तैयारी में था. इसके लिए उसने युवती से 30 लाख रूपये ले लिये. यह रकम देने के लिए युवती ने सोना भी गिरवी रख दिया. उसकी पोल 7वीं शादी के पहले तब खुली जब होने वाली बीवी ने थाने में मामला दर्ज कराया.
ठगी के शिकार हुई 7 महिलाएं
महिला की शिकायत पर पुलिस गचीबाओली पुलिस ने पहले मामला दर्ज की. युवती ने पुलिस को बताया कि उस आदमी ने पैसे लेकर शादी का झूठा वादा किया. पहले भरोसा जीता और उसके बाद 30 लाख रुपये उधार ले लिये. जब उसकी बैकग्राउंड के बारे में पता किया गया तो उसे मालूम चला कि पहले भी वह कई महिलाओं को शादी के झांसे में धोखा दे चुका है. जब पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की पड़ताल की तो पता चला कि अदापा शिवशंकर बाबू ने इसके पहले 6 महिलाओं को शादी के झांसे का शिकार बना कर ठग चुका है.
तलाकशुदा महिलाओं को फंसाता था प्यार के चंगुल में
पुलिस जांच के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि शिव शंकर बाबू सिर्फ तलाकशुदा महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था. पहले वह ऐसी तलाकशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाता था और उसके बाद किसी भी तरह उसका दिल जीत लेता था. जब वह उसके प्यार के चंगुल में फंस जाती थी तो वह शादी करने का रंगीन सपने दिखाता था. जब महिला उसकी चिकनी चुपड़ी बातों में पड़ जाती थी तो वह शादी के खर्च और अच्छी मैरिज लाइफ के लिए लाखों रुपये और गहनों की डिमांड करता.
जानकारी के अनुसार आरोपी शिवशंकर बाबू 7 महिलाओं से करीब 50 लाख रुपये ठगे हैं. साथ ही उनका 20 तोला सोना भी गिरवी रख दिया है. इतना ही नहीं वह कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठग चुका है.