Ranchi: जमीन घोटाले की आंच अब बडे नेताओं तक पहुंच गई है. ईडी अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के नाम खरीदी गई जमीन और संपतियों का डेटा खंगालने लगी है.
शुक्रवार शाम 5:10 बजे ईडी के तीन अधिकारी अचनाक रांची के कचहरी चौक स्थित मुख्य निबंधन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम अनगडा में आवंटित पत्थर खदान लीज की डीड और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम खरीदी गई जमीन की रजिस्टर्ड डीड की सर्टिफाइड कॉपी मांगी.
ईडी अपने साथ सभी संपतियों का सेल डीड नंबर, खाता-प्लॉट नंबर आदि लेकर आई थी. निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों ने रात 10 बजे तक टीम को 18 सेल डीड की कॉपी उपलब्ध कराई. जिसे लेकर टीम लौट गई.
जानकारी के अनुसार इनमे हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के नाम मोरहाबादी व हातमा मौजा में खरीदे गए दो प्लॉट और हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, कल्पना मुर्मू, बसंत सोरेन व उनकी पत्नी के नाम खरीदी गई 15 संपतियों की डीड शामिल है.
ये संपतियां लालपुर, मोरहाबादी, हरमू, अरगोडा व अन्य स्थानों पर खरीदी गई हैं.
हेमंत सोरेन के नाम पत्थर खदान लीज के दस्तावेज भी ले गई ईडी
सीएम हेमंत सोरेन के नाम अनगडा में पत्थर खदान आवंटित की गई थी. इस दो लीज पट्टा तैयार कराया गया था. दोनों पट्टे की कॉपी ईडी अपने साथ ले गई.
बता दें कि सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन ने 16 जून 2021 को जिला खनन कार्यालय ने योजना की स्वीकृति दी. 9 सितंबर को स्टेट लेवल एनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट ऑथिरिटी को हेमंत ने आवेदन भेजा, जिसे 14 से 18 सितंबर को अथॉरिटी की बैठक में पर्यावरण स्वीकृति की अनुशंसा की गई. मामला तूल पकडने लगा तो हेमंत ने खदान सरेंडर कर दिया था.