Ranchi: जमीन घोटाले की आंच अब बडे नेताओं तक पहà¥à¤‚च गई है. ईडी अब मà¥à¤–à¥â€à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ हेमंत सोरेन और उनके परिवार के नाम खरीदी गई जमीन और संपतियों का डेटा खंगालने लगी है.
शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° शाम 5:10 बजे ईडी के तीन अधिकारी अचनाक रांची के कचहरी चौक सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ मà¥à¤–à¥â€à¤¯ निबंधन कारà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ पहà¥à¤‚चे. उनà¥â€à¤¹à¥‹à¤‚ने मà¥à¤–à¥â€à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ हेमंत सोरेन के नाम अनगडा में आवंटित पतà¥â€à¤¥à¤° खदान लीज की डीड और उनके परिवार के अनà¥â€à¤¯ सदसà¥â€à¤¯à¥‹à¤‚ के नाम खरीदी गई जमीन की रजिसà¥â€à¤Ÿà¤°à¥à¤¡ डीड की सरà¥à¤Ÿà¤¿à¤«à¤¾à¤‡à¤¡ कॉपी मांगी.
ईडी अपने साथ सà¤à¥€ संपतियों का सेल डीड नंबर, खाता-पà¥â€à¤²à¥‰à¤Ÿ नंबर आदि लेकर आई थी. निबंधन कारà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ के करà¥à¤®à¤šà¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ ने रात 10 बजे तक टीम को 18 सेल डीड की कॉपी उपलबà¥â€à¤§ कराई. जिसे लेकर टीम लौट गई.
जानकारी के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° इनमे हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के नाम मोरहाबादी व हातमा मौजा में खरीदे गठदो पà¥â€à¤²à¥‰à¤Ÿ और हेमंत सोरेन, कलà¥â€à¤ªà¤¨à¤¾ सोरेन, कलà¥â€à¤ªà¤¨à¤¾ मà¥à¤°à¥à¤®à¥‚, बसंत सोरेन व उनकी पतà¥â€à¤¨à¥€ के नाम खरीदी गई 15 संपतियों की डीड शामिल है.
ये संपतियां लालपà¥à¤°, मोरहाबादी, हरमू, अरगोडा व अनà¥â€à¤¯ सà¥â€à¤¥à¤¾à¤¨à¥‹à¤‚ पर खरीदी गई हैं.
हेमंत सोरेन के नाम पतà¥â€à¤¥à¤° खदान लीज के दसà¥â€à¤¤à¤¾à¤µà¥‡à¤œ à¤à¥€ ले गई ईडी
सीà¤à¤® हेमंत सोरेन के नाम अनगडा में पतà¥â€à¤¥à¤° खदान आवंटित की गई थी. इस दो लीज पटà¥à¤Ÿà¤¾ तैयार कराया गया था. दोनों पटà¥à¤Ÿà¥‡ की कॉपी ईडी अपने साथ ले गई.
बता दें कि सीà¤à¤® बनने के बाद हेमंत सोरेन ने 16 जून 2021 को जिला खनन कारà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ ने योजना की सà¥â€à¤µà¥€à¤•ृति दी. 9 सितंबर को सà¥â€à¤Ÿà¥‡à¤Ÿ लेवल à¤à¤¨à¤µà¤¾à¤¯à¤°à¤®à¥‡à¤‚ट इंपैकà¥â€à¤Ÿ असेसमेंट ऑथिरिटी को हेमंत ने आवेदन à¤à¥‡à¤œà¤¾, जिसे 14 से 18 सितंबर को अथॉरिटी की बैठक में परà¥à¤¯à¤¾à¤µà¤°à¤£ सà¥â€à¤µà¥€à¤•ृति की अनà¥à¤¶à¤‚सा की गई. मामला तूल पकडने लगा तो हेमंत ने खदान सरेंडर कर दिया था.