Ranchi: विधायक खरीद फरोख्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खिजरी के विधायक राजेश कच्छप (MLA Rajesh Kachhap News) से आज पूछताछ करेगी. इसके लिए कांग्रेस के खिजरी विधायक को सुबह 11 बजे रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होना है.
विधायक राजेश कच्छप के अलावे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और विधायक नमन विल्सन कोंगाड़ी को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. मामले में पूछताछ के लिए इन विधायकों को 7 जनवरी को समन भेजा गया था.
इसके पहले 13 जनवरी को विधायक इरफान अंसारी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. वहीं 17 जनवरी को नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ होगी.
सीआईडी जांच के बीच ईडी की एंट्री
ईडी ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है.
कैश कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ईडी 24 दिसंबर को दर्ज कर चुकी है. तब अनूप से तकरीबन 10 घंटे पूछताछ हुई थी. अब विधायकों के बयान से अनूप के बयान का मिलान होगा. जिसके बाद आरोपियों पर शिकंजा कस सकता है.
पिछले साल 30 जुलाई को हावड़ा में इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर अरगोड़ा में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद कोलकाता सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. अब ईडी की एंट्री से मामले में नया मोड़ आ गया है.