ED Raid in Jharkhand: प्ररवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के द्वारा आज सुबह से ही झारखंड के कई जिलों में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ईडी की इस कार्रवाई में अभी तक 3 करोड रुपये कैश बरामद किये गए हैं.
जानकारी के अनुसार झारखंड के 4 जिलों में ईडी की कार्रवाई चल रही है. यहां ईडी की टीम 14 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिसमें रांची के साथ-साथ पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग जिला शामिल है.
हजारीबाग निवासी इजहार अंसारी के आवास में मिले 3 करोड़ रुपये
ईडी के द्वारा किए जा रहे छापेमारी के दौरान हजारीबाग निवासी मोहम्मद इजहार अंसारी के आवास तीन करोड़ रुपये जब्त किए हैं. इन रुपयों का कनेक्शन पूर्व निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से बताया जा रहा है.
मो. इजहार अंसारी कहकशा समूह की कंपनियों को नियंत्रित करते हैं. मो. इजहार तत्कालीन खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी को इकट्ठा और प्रबंधित करते थे. मनरेगा घोटाले के सिलसिले में उन्हें पिछले साल मई में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अस्थायी जमानत पर हैं.
पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी का शिकंजा
बता दें कि निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है. शुक्रवार को ईडी की एक बड़ी टीम झारखंड के चार जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है.
इसके अलावा पूजा सिंघल के एक करीबी माइनिंग इंजीनियर के घर पर भी दबिश दी गई है. झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है.
पूजा सिंघल के कार्यकाल में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के साथ मिलकर जमकर काली कमाई की थी. ईडी अशोक सिंह को लेकर लगातार जानकारियां जुटा रही थी, जैसे ही पुख्ता जानकारी इकट्ठा हुई, ईडी की टीम के द्वारा अशोक सिंह के ठिकानों पर रेड की गई.