Chhabi Ranjan: जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई की है.
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के बाद अब झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी के घर पर छापेमारी की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन फिलहाल समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर तैनात हैं.
गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन सहित इन अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री की मंजूरी देने का आरोप है. विपक्षी दल भी लगातार छवि रंजन पर निशाना साधते रहे हैं.
1 thought on “पूर्व रांची डीसी छवि रंजन के ठिकानों पर ईडी की रेड”