Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Dumri Up Chunav Vote Counting Live: 12 वें राउंड मिलाकर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707  वोट से आगे

Dumri Up Chunav Vote Counting Live: सुबह 7 बजे से मतगणना जारी, जल्‍द आएगा पहला रूझान

Dumri Up Chunav Vote Counting Live: डुमरी उप चुनाव रिजल्‍ट के अपडेट्स आना शुरू हो गए हैं. यूपीए कंडीउेट बेबी देवी तीसरे राउंड में 2690 वोट से आगे हैं. इसके पहले दूसरे राउंड में बेबी देवी 1341 वोट से आगे थी. हालांकि पहले राउंड में एनडीए उम्‍मीदवार यशोदा देवी आगे थी. डुमरी विधानसभा सीट पर 5 तारीख को चुनाव हुए थे. उसी का आज रिजल्‍ट का दिन है. सुबह 7 बजे से मतगणना की प्रक्रिया जारी है. जानकारी दी गई है कि कुल 24 राउंड की गिनती से छह प्रत्याशियों उम्‍मीदवारों के किस्‍मत का फैसला होगा.

इनमें ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं. मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है. ऐसे ही डुमरी उपचुनाव से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहिए लोकल खबर के Live सेक्शन में…

लाइवअपडेट

Status as on Round, 3/24

READ:  राज्य के वर्तमान की तस्वीर, भविष्य के लिए खतरनाक संकेत: सुदेश कुमार महतो

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: