Drishyam 2 on OTT: साल 2022 में सबसे ज्यादा ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की चर्चा हुई. अब यह फिल्म OTT पर रिलीज कर दी गई है. यह खबर हर उस शख्स के लिए खास है, जो दृश्यम 2 अभी तक नहीं देख पाया है या फिर इस फिल्म को दोबारा देखना चाहता है.
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम 2′ का खुमार आज से ओटीटी पर छाने वाला है. अगर आप इस फिल्म को OTT पर देखना चाहते हैं तो इस खबर को आगे पढ़ना जारी रखिए.
Drishyam 2 को ओटीटी पर कैसे देखें
सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली और इसी नाम से मलयालम में बनी मूल फिल्म का रीमेक ‘दृश्यम 2’ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आ गई है. जिन यूजर्स के पास एमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है, वह इस फिल्म को फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा इस फिल्म को UHD क्वॉलिटी में रेंट पर भी देखा जा सकता है, जिसके लिए प्राइम वीडियो को 149 रुपये चुकाने होंगे.
Drishyam 2 की कमाई 236 करोड़ से ज्यादा
प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी बताया है कि दृश्यम 2 को उसके प्लेटफॉर्म पर 13 जनवरी से देखा जा सकता है. दृश्यम 2 को 18 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इसने अभी तक 236 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अजय देवगन की यह तीसरी फिल्म है, जिसने 200 करोड़ की कमाई की है. उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ और ‘गोलमाल’ भी 200 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
फिल्म ने रिलीज के पहले वीक में 104.66 करोड़, दूसरे में 58.82 करोड़, तीसरे में 32.82 करोड़, चौथे में 19.40 करोड़, पांचवें में 8.98 करोड़, छठे हफ्ते में 6.05 करोड़ और सातवें सप्ताह में 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Drishyam 2 के स्टारकास्ट
अभिषेक पाठक द्वारा डायरक्टिड फिल्म दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी है. अजय की इस फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था. दृश्यम 2 दर्शकों सहित फिल्म क्रिट्क्स को भी खूब पसंद आई