Ranchi: झारखंड के जाने माने शिक्षाविद और सामाजिक क्रांतिकारी डॉ करमा उरांव का आज 14 मई 2023 को तडके सुबह निधन हो गया. वह 72 साल के थे. उन्होंने रांची के मेदांता हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. इलाज के लिए गंभीर हालत में भर्ती थे.
1932 खतियानी आधारित स्थानीय नीति के प्रबल समर्थक थे डॉ करमा उरांव
डॉ करमा उरांव झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बोलते थे. सरना धरम कोड की बात हो या 1932 आधारित स्थानीय नीति की वह हर आंदोलन के अग्रणी नेता थे. इन झारखंडी मुद्दों पर वह मौजूदा हेमंत सोरेन की मौजूदा कार्यशैली से संतुष्ट नहीं थे और हमेशा आंदोलन करने की बात करते थे.
1 thought on “डॉ करमा उरांव का 72 साल की उम्र में निधन”