New Delhi: एक बार फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ गए है. यह बढ़ोतरी 25 रुपये तक की गई है. पिछले दो महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी है. एक जानकारी के अनुसार सब्सिडी वाली रसोई गैस सहित सभी श्रेणियों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के दाम बढ़ाई गई है.
बता दें कि आज की रसोई गैस में बढ़ोतरी के साथ ही अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है. इससे पहले पिछले महीने 1 अगस्त को भी 25 रुपये वृद्धि की गई थी. फिर उसके बाद 18 अगस्त को भी दाम एक बार फिर रसोई गैस के सिलेंडर के बढ़ाए गए थे.
मालूम हो कि बीते 1 जनवरी से अब तक 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई जा चुकी है. वहीं आंकड़े बताते है कि बीते साल साल में रसोई गैस में बढ़ोतरी लगभग दोगुनी हुई है. जिसका असर लोगों के किचन पर पड़ा है. साल 2014 में एक घरेलू गैस की कीमत 410.5 रुपये था.
उधर वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिससे अब दिल्ली में कीमत 1,693 रुपये पहुंच गई है. हालांकि पेट्रोल और डीजल में आमलोगों को राहत दी गई है. जहां पेट्रोल में 10 पैसे प्रति लीटर तो डीजल में 14 पैसे प्रति लीटर कमी की गई है.