Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

होली के पहले महंगाई का झटका, घरलू रसोई गैस की कीमत बढ़ी, रेस्‍तरां में खाना भी हो सकता है महंगा

होली के पहले महंगाई का झटका, घरलू रसोई गैस की कीमत बढ़ी, रेस्‍तरां में खाना भी हो सकता है महंगा

domestic cooking gas price increased: होली के पहले केंद्र सरकार ने आमजन को तगडा झटका दिया है. घरेलू रसोई गैस की कीमत बढा दिये गए हैं. 8 मार्च को होली है. उसी दिन अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस है. इसके पहले गृहणियों के रसाई के बजट पर बडी मार पडी है. जानकारी के अनुसार 14.2 किलो सिलेंडर पर अब 50 रुपये ज्‍यादा देने होंगे. वहीं कमर्शियल गेस सिलेंडर 350 रुपये महंगी होने की बात कही जा रही है.

एलपीजी के दामों में पिछले साल 4 बार वृद्धि हुई थी. सात मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गयी थी. इससे पहले 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी. 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 3.50 रुपये बढ़ाए गए थे.

घरेलू गैस के दाम 50 रुपये बढे

आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. एएनआई के मुताबिक 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में घरेलू 1103 रुपये हो गई है. गैस की बढी हुई दर मार्च के पहली तारीख से लागू हो गई है.

कमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये महंगा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है. 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350.50 रुपए महंगा हुआ हुआ है. दिल्‍ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये हो गई है.

रेस्‍तरां में खाना हो सकता है महंगा

इससे पहले 1 जनवरी 2023 को कामर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई थी. इंडियन ऑयल (IOCL) औऱ अन्य तेल कंपनी हर माह पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल औऱ एलपीजी गैस की कीमतों का अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से समीक्षा करती हैं.

READ:  TATA बनाएगी iPhone 15 सीरीज के दो मॉडल

कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे. लेकिन इस बार 300 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी होने से होली के दौरान मिठाई और अन्य पकवान भी महंगे हो जाएंगे. होटल रेस्तरां में खाना भी महंगा हो सकता है. 

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: