Ramgarh by-election: रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए कुल 3 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं एवं तीनों मतगणना कक्षों को मिलाकर कुल 40 टेबलों पर मतगणना की जाएगी.
गौर रहे कि रिटर्निंग अधिकारियों ने बुधवार को मतगणना को ले कर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने अलग-अलग मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों एवं मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए.
Read Also: रामगढ़ उपचुनाव: आज कौन जीतेगा, पति पत्नी या वो
मतगणना केंद्र में एंट्री के लिए प्रवेश पत्र आवश्यक
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को मतगणना के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने, प्रतिनियुक्ति स्थल एवं स्थल पर किए जाने वाले कार्यों को अच्छी तरह से समझ लेने का निर्देश दिया. वही अलग-अलग प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को सुश्री मिश्रा ने बिना वैद्य पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना देने का निर्देश दिया.
मतगणना के दिन भीड़ भाड़ होने के मद्देनजर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. वही सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि को अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.
मौके पर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को मतगणना के दिन ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
1 thought on “रामगढ़ उपचुनाव मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारियों पूरी, तीन मतगणना कक्ष में होगा काउंटिंग”