Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

जिस संस्‍थान में एडमिशन पर रोक लगी, उसी को बनाया डी फार्मा का एकीकृत परीक्षा केंद्र

जिस संस्‍थान में एडमिशन पर रोक लगी, उसी को बनाया डी फार्मा का एकीकृत परीक्षा केंद्र

Diploma in Pharmacy Exam in YBN University Ranchi: राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनीवर्सिटी में फार्मेसी इन डिप्‍लोमा की परीक्षा चल रही है. 29 मई से यहां परीक्षा चल रही है जो 9 जून तक चलेगी. हैरत करने वाली बात यह है कि जिस वाईबीएन यूनीवर्सिटी में परीक्षा चल रही है, वहां एडमिशन पर रोक है. यहां डी फार्मा और बी फार्मा के एडमिशन पर रोक है.

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने वाईबीएन यूनिवर्सिटी राजाउलातू में डी फार्मा और बी फार्मा के एडमिशन पर रोक लगाया है. 25 जनवरी 2022 को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक नोटिस जारी कर कहा कि वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डी फार्मा और बी फार्मा एडमिशन की अनुमति वापस ली जाती है और 2022-23 सत्र से नया एडमिशन नहीं लेने की सलाह दी जाती है. पीसीआई ने वाईबीएन जैसे 12 संस्‍थानों में एडमिशन पर रोक लगाई है.

वाईबीएन परीक्षा केंद्र के विरोध में छात्रों ने की शिकायत

डिप्‍लोमा इन फार्मेसी के लिए वाईबीएन यूनीर्विसी में एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाये जाने के खिलाफ छात्रों ने डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति से शिकायत की थी. एक लिखित आवेदन में छात्रों ने कहा कि नामकुम के राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनीवर्सिटी में डी फार्मा परीक्षा के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाये जाने से कई तरह की समस्‍याएं होंगी.

छात्रों ने कहा कि मई-जून की गर्मी में गर्मी अधिक होने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई समस्‍याएं हो सकती है. छात्रों ने अपने आवेदन में कहा कि डिप्‍लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा अन्‍य राज्‍यों में जिलेवार केंद्र बनाकर आयोजित की जाती है. यहां केंद्रीकृति परीक्षा आयोजित किया जाता रहा है जो नियम विरूद्ध है. परीक्षा केंद्र रांची से 30-40 किमी दूर होने से छात्र छात्राओं की परेशानी का सामना करना पड रहा है.

READ:  साइबर अपराधियों के निशाने पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ)

डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति के सदस्‍य सचिव को दिये गए आवेदन में छात्रों ने कहा कि केंद्रीकृत परीक्षा केंद्र YBN University Namkum Ranchi रखा गया है. जिस संस्‍थान को संसाधन का अभाव में नामांकन पर PCI द्वारा रोक लगा दी गई है और PCI द्वारा मान्‍यता रद्द कर दी गई है, बावजूद इसके आपके द्वारा वहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इससे स्‍पष्‍ट होता है कि आप विश्‍वविद्यालय को लाभ दिलाने हेतू एवं अपने निजी स्‍वार्थ हेतू परीक्षा केंद्र निर्धारण किया है. इसका प्रभाव डी फार्मा छात्र/छात्राओं पर झलक रहा है.

छात्रों ने आवदेन में कहा कि वाईबीएन यूनिवर्सिटी में अभी तक सरकार द्वारा कोई भी सरकारी परीक्षा और साथ ही साथ निजी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि आप अपने निजी स्‍वार्थ के लिए विद्यार्थियों का शिकार कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि पता चला है कि माननीय विभागीय मंत्री द्वारा भी पित पत्र दिया गया है कि गृृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाते हुए पारदर्शी परीक्षा का आयोजन करें. जिसकी अवहेलना आपके द्वारा किया जा रहा है.

वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षा कराने पर अड़ा डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति

वाईबीएन यूनिवसिर्टी परीक्षा केंद्र के विरोध में लिखे गए आवेदन का जवाब डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति ने एक आदेश के तौर पर दिया. इसमें कहा गया कि केंद्रीयकृत परीक्षा केंद्र वाईबीएन यूनिवर्सिटी में निर्धारित की जा चुकी है. 29 मई 2023 से परीक्षा आरंभ होगी. यह पत्र डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति के सदस्‍य सचिव कौशलेंद्र कुमार की ओर से जारी की गई.

पीसीआई द्वारा रोक के बावजूद वाईबीएन ले रहा एडमिशन

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डी फार्मा और बी फार्मा में एडमिशन पर रोक लगा दी गई है. काउंसिल के इस आदेश को नजरअंदाज करते हुए डी फार्मा और बी फार्मा के नए सत्र के लिए एडमिशन लिया जा रहा है. इसके लिए वाईबीएन यूनिवर्सिटी के द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया है.

READ:  2023 की इनोवेटिव आर्किटेक्ट बनी प्रज्ञा मित्तल

हालांकि वाईबीएन यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि बी फार्मा और डी फार्मा ए‍डमिशन मामले में दिल्‍ली हाईकोर्ट से अनुमति दी गई है. लेकिन इससे जुड़ी ज्‍यादा जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराया जा सका है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: