Ranchi: रांची के रहने वाले इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को आपने अभी तक कार और बाइक चलाते हुए देखा होगा. लेकिन अब वह अपने खेत पर ट्रैक्टर से हल चलाते दिख रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रैक्टर से हल चलाते हुए अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
धोनी का यह वीडियो उनके क्रिकेट फैंस के बीच में खूब शेयर किया जा रहा है.
इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इंस्टाग्राम पर पूरे 2 साल बाद एक्टिव हुए हैं और हल चलाते यह वीडियो पोस्ट किया है.
अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज रहे माही ने बुधवार (8 फरवरी) को खेतों पर ट्रैक्टर चलाते हुए खुद का एक वीडियो शेयर करते हुए, इसे अपनी नई सीख बताया. सीएसके के कप्तान ने वीडियो के साथ धांसू कैप्शन दिया, जिसमें कहा गया है कि खेतों में ट्रैक्टर के उचित उपयोग के लिए इसे चलाना सीखना एक समय लेने वाली प्रक्रिया थी.
धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ नया सीखने में अच्छा लगा, लेकिन काम पूरा करने में बहुत लंबा समय लगा.’ वीडियो में, धोनी को किसानों से खेत की जुताई सिखते हुए देखा जा सकता है.
लॉकडाउन के दौरान भी ट्रैक्टर के साथ उनकी फोटोज वायरल हुईं थीं. क्रिकेट से संन्यास लेने के पहले से ही धोनी अपना पूरा ध्यान खेती, पशुपालन में लगा चुके हैं. वह रांची के अपने फॉर्महाउस में ही खेती करते हैं. उन्होंने यहाँ कड़कनाथ मुर्गे भी पाले हैं. कुत्तों के साथ बकरियां और घोड़े भी रखे हैं.
अब एमएस धोनी का पूरा ध्यान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने विदाई सीजन की शुरुआत करने पर है. माही ने पिछले सीजन की शुरुआत में कप्तानी रविंद्र जडेजा को दे दी थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते जड्डू से टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी वापस धोनी को सौंप दी.
अब चार बार के चैंपियन कैप्टन कूल अपनी टीम को पांचवीं बार ट्रॉफी दिलाने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन, अंडर-19 स्टार शेख रशीद और इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स को मिनी ऑक्शन में शामिल किया है.