Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Dhoni Entertainment की पहली मूवी LGM का पोस्‍टर लॉन्‍च, साक्षी धोनी हैं प्रोड्यूसर

Dhoni Entertainment की पहली मूवी LGM का पोस्‍टर लॉन्‍च, साक्षी धोनी हैं प्रोड्यूसर

Dhoni Entertainment first movie poster: भारतीय क्रिकेट में स्टार प्लेयर रहे महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का पोस्टर अब रिलीज हो गया है. क्रिकेट में कप्तानी करने के बाद अब धोनी फिल्म प्रोड्यूसर बन चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पहली फिल्म कौन सी है, आप भी इसके बारे में जानने को बेताब हो रहे होंगे. तो हम आपको बताते हैं कि कैप्टल कूल की पहली फिल्म कौन सी है और इसके बारे में क्या कुछ जानकारी सामने आई है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रॉडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटिड की ओर से उनकी पहली फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. प्रोडक्शन हाउस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर भी किया है. इतना ही नहीं, फिल्म की कास्ट से संबंधित जानकारी भी इसमें दी गई है.

धोनी प्रोडक्‍शन हाउस के पहली मूवी का नाम है Lets Get Married

इस फिल्म का नाम है LGM (Lets Get Married) या हिंदी में लेट्स गेट मैरिड. जी हां, धोनी के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म जल्द ही दर्शकों और उनके फैंस के सामने होगी. देखें मोशन पोस्टर-

धोनी एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी ये फिल्म तमिल एक तमिल फिल्म है. आप देख सकते हैं कि प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक एनिमेटेड पोस्टर जारी किया गया है. इसमें एक छोटी सी बस दिखाई गई है जो एक घुमावदार रोड पर चलती हुई दिखाई गई है, और जिस रोड का कोई अंत भी नहीं है.

READ:  कृति सेनन ने कहा आदिपुरुष एक फिल्म से बढ़कर बच्चों को करेगी एडुकेट

धोनी की पत्‍नी हैं LGM की प्रोड्यूसर

फिल्म को रमेश थमिलमानी ने निर्देशित किया है. यह उनकी पहली फिल्म होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर के नाम की जगह साक्षी सिंह धोनी लिखा गया है यानि कि फिल्म के प्रोडक्शन का काम महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी संभाल रही हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में दिखाई देंगे. साथ ही नादिया और योगी बाबू भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.

LGM: Harish Kalyan
LGM Actress: Nadiya
LGM Actress: Ivana
LGM Actor: Yogi Babu

Lets Get Married का पोस्टर रिलीज होते ही महेंद्र सिंह धोनी के फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उनको इस फिल्म की सफलता के लिए खूब बधाईयां दे रहे हैं. रोचक बात ये है कि धोनी ने अपनी पहली फिल्म के लिए तमिल फिल्म इंडस्ट्री को चुना है. इसके पीछे क्या वजह है, शायद आने वाले दिनों में वे इसका खुलासा कर सकते हैं.

बहरहाल फैंस को इंतजार है कि धोनी के प्रोडक्शन हाउस की ये फिल्म कैसी होने वाली है. धोनी एंटरटेनमेंट की शुरुआत 25 जनवरी, 2019 से हुई थी. प्रोडक्शन हाउस रोर ऑफ द लॉयन, विलेज टु ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसे शॉर्ट प्रोजक्ट बना चुका है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: