Patna: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. तेज प्रताप राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे भी हैं.
तेज प्रताप यादव ने पटाना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है. भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे…ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है. जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे पर विवाद और विरोध
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के बिहार आने से पहले से ही विरोध देखा जा रहा था. आरजेडी (RJD) के कई नेताओं ने कहा था कि बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बाबा के बयान का भी खूब विरोध हो रहा था.
बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने यहां तक कह दिया था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वो एयरपोर्ट पर ही घेर लेंगे. इन सबके बीच शनिवार (13 मई) को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंचे. यहां विरोध करने वालों को जवाब भी दे दिया.
बागेश्वर सरकार ने पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. कहा कि यहां चाक चौबंद सुविधा है. बिहार के लोग आपको बहुत प्यार करते हैं इस सवाल पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारी आत्मा है बिहार. सच बताएं आप जैसा हृदय कहीं नहीं है. बिहार में अब बहार आई.
एक और सवाल पर कि आरजेडी ने कहा कि आप बिहार में हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो इसके जवाब में बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू-हिंदू करते हैं.
पागलों… तैयारी करो: धीरेंद्र शास्त्री
बातचीत के दौरान एयरपोर्ट पर काफी संख्या में स्वागत के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. धीरेंद्र शास्त्री के साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे.
एक सवाल पर कि बिहार के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पर खुशी से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा पागलों तैयारी करो हम आ गए हैं. हिंदू राष्ट्र के नाम पर बिहार में बहुत राजनीति हो रही है. इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम राजनेता नहीं हैं.
1 thought on “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहारियों को गाली दे रहे हैं: तेज प्रताप यादव”