Dhanbad Ashirwad Tower Fire: धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के दूसे माले में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का पाटिलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में इलाज चल रहा है.
मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
धनबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोगों की सहायता से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य किया गया. उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी रहे हैं. अपार्टमेंट में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

मंगलवार की शाम करीब 7 बजे आशीर्वाद अपार्टमेंट के सेकेंड फ्लोर में सीए पंकज अग्रवाल के फ्लैट में अचानक आग लग गई. आग लगने से अपार्टमेंट में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन आग काल बनकर उन पर टूट पड़ी. सूचना मिलने पर आनन-फानन में दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने तीन घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
उल्लेखनीय है कि आशीर्वाद अपार्टमेंट आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक केंद्र भी है. इसमें करीब 70 से 80 फ्लैट हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने एक ट्वीट कर कहा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं.
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव कार्य किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी धनबाद की घटना पर शोक जताया. ट्वीट कर उन्होंने ईश्वर से मृत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.