Bokaro: छठी जेपीएससी में गलत ढंग से चयनित अधिकारीयों को न्यायालय ने 7 जून को अवैध घोषित कर दिया है. जिसके बाद उन अवैध अधिकारियों की बर्खास्त की मांग तेज हो गयी है.
बोकारो से पीड़ित अभ्यार्थियों ने मुसलाधार वर्षा में घरना- प्रदर्शन किया और छठी जेपीएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग की.
सफी इमाम ने कहा आज दस दिन हो गया है, लेकिन हेमंत सरकार छठी जेपीएससी के 326 अवैध अधिकारियों को पद मुक्त नहीं किया है. उन्हे तत्काल पदमुक्त करे और पूरी परीक्षा को रद्द कर नये सिरे से परीक्षा आयोजित की जाये.
कृष्ण किशोर ने कहा हेमंत सरकार जेपीएससी के भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे.
धरना प्रदर्शन में सुभाष चन्द्र, कृष्ण किशोर, एस के लाल, जयदेव नायक, निरंजन महतो, विजय कुमार उपस्थित रहे. बहुत जल्द हजारीबाग, धनबाद, गिरीडीह, रामगढ़, चतरा जिले में बैठक करने और आन्दोलन को तीव्र करने की योजना बनी.