Ranchi: लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज से शुरू हो चुकी है. उत्तर भारत में छठ महापर्व एक बड़े त्योहारों में से एक है जहां पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसे लेकर आज राजधानी रांची के विभिन्न छठ पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय से मुलाकात की.
मुलाकात कर उन्होंने डिप्टी मेयर से आग्रह किया कि चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व को लेकर पूरे राजधानी में मांसा, मछली और अण्डे की बिक्री पर रोक लगाई जाए. वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी छठ समिति के प्रतिनिधियों को मदद का भरोसा दिया.
संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर छठ पर्व के दौरान मांसाहार की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा. उन्होंने कहा- छठ महापर्व अपनी पवित्रता के लिए जाना जाता है. यह प्रकृति पर्व है जहां पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है.