New Delhi: दिल्ली पुलिस ने नकली रेमडेसिविर बेचने के मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उत्तराखंड में है. इसके साथ पुलिस को भारी मात्रा में नकली दवाइयों की खेप मिली है. जिसमें 198 नकली रेमडेसिविर है. पैकेजिंग सामान को भी जब्त किया गया है.
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की मार्केट में सप्लाई हो रही थी. इस मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.
पुलिस ने बताया कि यह लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं. वहीं तीन हजार खाली वायल्स भी पुलिस को मिली है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अब तक कोरोना मरीजों को दो हजार से अधिक रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.