New Delhi: सऊदी से लौटी एक महिला ने दिल्ली स्थित मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था. इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना हुआ और फिर डाक्टर की पत्नी और बेटी को. सउदी अरब से लौटी महिला से अब तक 8 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब मौजपुर इलाके के 800 लोगों को कोरोन्टाइन करने की तैयारी हो रही है.
इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने बताया कोरोनावायरस संक्रमण का टट्टी कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया रिट्वीट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि शमा नाम की महिला, जो सऊदी अरब से आई थी, वह 12 मार्च को मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर गोपाल झा से मिली. इस महिला के चलते से डॉ गोपाल झा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी समेत कुल 8 लोग और संक्रमित हुए. डॉक्टर गोपाल अभी ठीक हैं. करीब 900 लोगों को कारोन्टाइन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: प्रिंस चार्ल्स और कनिका कपूर के मुलाकात की तस्वीर वायरल, दोनों हैं कोरोना पॉजिटिव