New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी पर्व-त्योहार को मनाने के लिए जिंदा रहना जरूरी है.
हाईकोर्ट का यह फैसला दिल्ली के केजरीवाल सरकार के पक्ष में आया है. जिसने दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की पाबंदी लगा दी है. वहीं केजरीवाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ भाजपा सड़क पर प्रदर्शन कर रही है.
दिल्ली बीजेपी के पूर्व चीफ और सांसद ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को अपशब्द तक बोल दिए है. तिवारी ने कहा कि गाइडलाइंस के नाम पर झूठा ड्रामा किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है और दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फैसले को सही बताया है.