Ramgarh: जी- 20 में शामिल डेलिगेट्स शुक्रवार को रामगढ़ जिले के पतरातू रिसोर्ट पहुंचे. उन लोगों का स्वागत परंपरागत झारखंडी संस्कृति के साथ किया गया. पतरातु रिसोर्ट के बाहर झारखंडी संस्कृति के आधार पर उकेरी गई कलाकृति और पूरे रिसोर्ट में झारखंड की कला के आधार पर बनाई गई मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.

रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से पतरातू रांची रोड को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि डेलिगेट्स आने जाने में कोई परेशानी ना हो. पतरातु रिसोर्ट के आसपास आकर्षक फूल लगाए गए हैं. झारखंड की संस्कृति पर आधारित तोरण द्वार भी बनाए गए हैं.