News Highlights
#Hyderabad: India की स्टार तीरंदाज Deepika Kumari की Jakarta Palembang 2018 Asian Games की तैयारियां बुखार से प्रभावित हुई लेकिन अब वह जकार्ता में 2014 इंचियोन चरण की कड़वीं यादों को भुलाने के लिये तैयार हैं. बता दें कि चार साल पहले वह कोरियाई शहर से खाली हाथ लौटी थी.
Deepika Kumari पांच दिन से Dengue बुखार से पीड़ित थी जिससे उनके जकार्ता रवाना होने में देरी हुई. तीरंदाजी दल 14 अगस्त को रवाना हो गया था. राष्ट्रमंडल खेलों की दो स्वर्ण पदकधारी तीरंदाज Deepika Kumari ने रवानगी से पहले कहा, ‘अब भी कमजोरी है और मैं मल्टीविटामिन ले रही हूं. लेकिन मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.’
Dengue बुखार के कारण Deepika Kumari केे अभ्यास में आई बाधा
Dengue बुखार के कारण उनके अभ्यास में भी बाधा आई लेकिन इस साल जून में साल्ट लेक सिटी में विश्व कप का स्वर्ण Medal (2012 के बाद उनका पहला व्यक्तिगत विश्व कप) जीतने के बाद वह आत्मविश्वास से भरी हैं. दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज Deepika Kumari ने कहा, ‘मैं लय में आ रही हूं और Jakarta Palembang 2018 Asian Games के लिये इससे निश्चित रूप से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है.’
Gold Medal के साथ India लौटेंगी Deepika Kumari
उन्होंने कहा, ‘पदकों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मैं कह सकती हूं कि हम इंचियोन से बेहतर करेंगे और इस बार पदकों के साथ लौटेंगे.’ India ने इंचियोन खेलों में एक स्वर्ण सहित चार Medal जीते थे और ये सभी कम्पाउंड वर्ग में आए थे. महिलाओं की टीम चीन से कांस्य Medal का मुकाबला हार गई थी.
Deepika Kumari ने ग्वांग्झू 2010 Asian Games में टीम कांस्य जीता था. उन्होंने कहा, ‘बीते समय के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. हमें अब बिना किसी तनाव के निशाना लगाना होगा. निश्चित रूप से थोड़ा दबाव होगा लेकिन आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’