Ranchi: झारखंड सरकार ने राज्य के स्कूलों को फिर से खुलने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के बाद स्कूल दोबारा खोलने का निर्णय लिया.
जानकारी के अनुसार सूबे के स्कूलों को दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा तक चलेंगे. स्कूलों के साथ झारखंड के कोचिंग संस्थान और शैक्षणिक संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है.