Patna: बिहार की नीतीश सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करेगी. आम जनता को फ्री में कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया. वैक्सीन की उपलब्धता के बाद निशुल्क टीका लगाया जाएगा.
घोषणापत्र में फ्री वैक्सीन
बिहार सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में फ्री वैक्सीन का वादा किया था. तब बीजेपी पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि आपदा में कोई पार्टी कैसे फ्री वैक्सीन को लेकर एक राज्य से वायदे कर सकती है.